Home » मास्टर ब्लास्टर के साथ मैच देखने पहुंचे डेविड बेकहम, विराट से की मुलाकात
खेल

मास्टर ब्लास्टर के साथ मैच देखने पहुंचे डेविड बेकहम, विराट से की मुलाकात

मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। मैच शुरू होने से कुछ समय पहले मैच को देखने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ डेविड बेकहम भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। बुधवार को इंग्लैंड के महान फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। दोनों यूनिसेफ के साथ जुड़े हुए हैं। बेकहम ने मुंबई में मैच देखने से पहले गुजरात में बच्चों के साथ समय बिताया था।

बेकहम को देखकर स्टेडियम में दर्शक खुश हो गए और उनका नाम पुकारने लगे। वानखेड़े स्टेडियम में ‘बेकहम-बेकहम’ की गूंज सुनाई देने लगी। इंग्लैंड का यह पूर्व फुटबॉल कप्तान मौजूदा समय में अमेरिका के फुटबॉल क्लब इंटर मियामी के सह-मालिक भी हैं। इसी टीम से अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी भी खेलते हैं।

बेकहम सेमीफाइनल से पहले मैदान पर पहुंचे। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। बेकहम से मिलकर ईशान किशन, मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी काफी खुश दिखाई दिए।

सचिन ने बेकहम की मुलाकात भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से कराई। विराट ने बेकहम से हाथ मिलाया और उनसे कुछ देर बात की।

Search

Archives