Home » Heath Streak 49 साल की उम्र में कैंसर से हारे जंग, अश्विन सहित क्रिकेट जगत ने जाहिर किया दुख
Heath Streak
खेल

Heath Streak 49 साल की उम्र में कैंसर से हारे जंग, अश्विन सहित क्रिकेट जगत ने जाहिर किया दुख

क्रिकेट जगत के लिए 23 अगस्त की सुबह का दिन काफी दुख भरा कहा जा सकता है. जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. स्ट्रीक पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से लगातार जंग लड़ रहे थे, लेकिन 22 अगस्त को उन्होंने इससे हार मान ली. स्ट्रीक की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में की जाती है, जो नई गेंद से कमाल दिखाने के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी करना भी जानते थे.

Heath Streak

अपने 12 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान स्ट्रीक ने लगभग 4 साल तक जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी का जिम्मा भी उठाया है. साल 2000 से लेकर 2004 तक स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे टीम के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में कप्तानी की है. वहीं जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा अभी भी हीथ स्ट्रीक के नाम पर दर्ज है. स्ट्रीक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी.

हीथ स्ट्रीक के निधन की जानकारी उनके पूर्व साथी खिलाड़ी और तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा ने ट्वीट कर दी. इसमें उन्होंने लिखा कि दुखद खबर आई है कि हीथ स्ट्रीक अब दूसरी दुनिया में चले गए हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट के महना क्रिकेटर की आत्मा को शांति मिले. आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही.