Home » ICC Champions Trophy 2025 : बारिश के कारण नहीं हो सका आज का मैच, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका दोनों को 1-1 अंक
खेल

ICC Champions Trophy 2025 : बारिश के कारण नहीं हो सका आज का मैच, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका दोनों को 1-1 अंक

AUS vs SA: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 7वां मुकाबला 25 फरवरी को रावलपिंडी में वर्ल्ड चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका। रावलपिंडी में सुबह से ही बारिश हो रही थी, जिसके चलते मैदान पर पानी भर गया। काफी देर तक मैच शुरू होने का इंतजार किया गया लेकिन कुछ फायदा नहीं हो सका। इसके बाद हालात और खराब होते देख मैच ऑफिशियल्स ने अंत में खेल रद्द कर दिया।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चैंपियन्स ट्रॉफी मैच का आगाज भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होना था लेकिन बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। टॉस दोपहर दो बजे होना था लेकिन हल्की बारिश चलते दोनों कप्तान मैदान पर नहीं आ सके। इस दौरान पिच को कवर से ढका गया था। लगभग 4 घंटे तक मैच शुरू होने का इंतजार किया गया लेकिन अंत में बारिश ने पूरे मैच पर पानी फेर दिया। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।

ग्रुप-बी की जंग हुई रोमांचक- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच के रद्द होने से कल यानी 26 फरवरी को होने वाला टूर्नामेंट का 8वां मैच नॉकआउट मुकाबला हो गया है, जिसमें इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच टक्कर होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि कल मैच का नतीजा किस टीम के पक्ष में जाएगा। ग्रुप-बी में 26 फरवरी को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं। ऐसे में कल होने वाले मैच में हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो जाएगा जबकि जीत दर्ज करने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी। टूर्नामेंट से अब तक 2 टीमें बाहर हो चुकी हैं। इनमें मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। अब कल बाहर होने वाली तीसरी टीम का भी फैसला हो जाएगा।

ग्रुप-बी पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों के ही 3-3 अंक हो गए हैं, लेकिन अफ्रीकी टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण टॉप पर हैं। ऑस्ट्रेलिया दूसरे और इंग्लैंड तीसरे पायदान पर हैं। वहीं, अफगानिस्तान आखिरी पायदान पर है।

Search

Archives