मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले का पहला दिन काफी गर्म रहा। मैच के पहले दिन के खेल के बाद, कोंस्टास के साथ विराट कोहली की झड़प देखने को मिली। वहीं अब खबर है कि विराट कोहली पर MCG में बॉक्सिंग डे टेस्ट में मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट पॉइंट मिला है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास के बीच कंधे की टक्कर की घटना 10वें ओवर के बाद हुई, जब कोहली के हाथ में गेंद थी और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया है और कोंस्टास के कंधे से उनका कंधा टकरा गया, जिसे कोहली ने नापसंद किया और उनके साथ कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया। कोंस्टास के सलामी जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा और मैदानी अंपायर माइकल गॉफ तुरंत स्थिति को शांत करने के लिए आए।
आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार क्रिकेट में किसी भी तरह के अनुचित शारीरिक संपर्क की मनाही है। अगर खिलाड़ी किसी दूसरे खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या कंधे लगाते हैं, चाहे जान बूझकर या अनजाने में तो इस नियम का उल्लंघन माना जाएगा।
विराट कोहली पर ठोका गया जुर्माना- युवा डेब्यूटेंट कोंस्टास से टक्कर के बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। विराट कोहली को लेवल 1 का दोषी पाया गया है। वह खुशकिस्मत रहे कि सिर्फ 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट ठोककर जाने दिया गया। यहां बताना जरूरी हो जाता है कि लेवल दो के अपराध में तीन या चार डिमेरिट अंक हो सकते हैं। चार डिमेरिट अंक होने पर एक मैच का निलंबन लग जाता है।