आईसीसी टी-20 महिला विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत की अगुवाई में जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मुकाबला शाम 6.30 बजे से शुरू होगा। केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की अगुवाई बिस्माह मारूफ करेंगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान की टीम से मिली एशिया कप की हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। भारतीय टीम के उप कप्तान स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट से अभी तक उबर नहीं पाई है जिससे वह रविवार को महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में नहीं खेल पायेंगी।
