आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये दूसरा मौका होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेंगी। इससे पहले दोनों के बीच 2003 के फाइनल में भिड़ंत हुई थी जिसमें भारत को 125 रनों से शिकस्त मिली थी।
वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां 1 लाख दर्शक इस महामुकाबले के गवाह बनेंगे।
वहीं इस टूर्नामेंट में भारत 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। जहां उसके पास ऑस्ट्रेलिया से 20 सालों के लंबे इंतजार के बाद बदला लेने का सुनहरा मौका है। अगर भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह कंगारू टीम से अपना बदला ले लेगा।
भारत ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2011 में अपने घर में ही जीता था। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल देश है और अगर वे भारत की जमीन पर जीत हासिल करते हैं तो ये उनका छठा मौका होगा जब वो वर्ल्ड कप जीतेंगे।
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए रिजर्व डे
अगर वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो इसके लिए एक आरक्षित दिन लिया जा सकता है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल प्राइज मनी
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी 1 करोड़ डॉलर यानी 83 करोड़ भारतीय रुपये होगी। जबकि टूर्नामेंट के विजेता को 40 लाख डॉलर (33 करोड़ रुपये) मिलेंगे, वहीं उपविजेता को 20 लाख डॉलर (16.65 करोड़ रुपये) मिलेंगे। टीमों को प्रत्येक ग्रुप चरण की जीत के लिए 40 हजार डॉलर (33 लाख रुपये) भी मिले हैं।
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविड हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा, मिशेल स्टार्क।