Home » ICC World Cup 2023 : 12 साल बाद होगा Netherlands का भारतीय टीम से सामना
खेल

ICC World Cup 2023 : 12 साल बाद होगा Netherlands का भारतीय टीम से सामना

भारत में 5 अक्टूबर से क्रिकेट वनडे विश्व कप का आयोजन किया जाना है। विश्व कप की शुरुआत से पहले सभी टीम में वॉर्म अप मैच खेल रही है। भारतीय टीम टूर्नामेंट का आकाश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से 8 अक्टूबर को करेगी। इससे पहले भारत का पहला वॉर्म अप मैच इंग्लैंड से था जो बारिश की वजह से धुल गया। भारत को दूसरा वार्म अप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

 

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें में एक दूसरे के सामने 12 साल के बाद उतरेंगी। आंकड़ों पर गौर करें तो भारत और न्यूजीलैंड की टीम में एक दूसरे के सामने सिर्फ तीन बार ही आई है। इसमें दो वनडे और एक T20 मैच खेला गया है। वर्ष 2003 की फरवरी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार वनडे मुकाबला खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 68 रनों से जीता था। दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम वनडे मार्च 2011 में खेला गया था जो 5 विकेट से भारतीय टीम जीती थी।

 

बता दें कि भारत और नीदरलैंड्स की टीम ने एक टी20 मैच भी खेला गया है जो अक्टूबर 2022 में खेला गया था। नीदरलैंड्स के खिलाफ यह मैच भारतीय टीम 56 रनों से जीती थी। नीदरलैंड्स की टीम भारत के खिलाफ आज तक कोई मैच जीत नहीं सकी है। नीदरलैंड्स की जीत का खाता अब तक भारत के खिलाफ नहीं खुला है। वहीं विश्व कप 2023 के वॉर्म अप मैच में भी भारत के खिलाफ जीतना नीदरलैंड्स के लिए टेढ़ी खीर हो सकती है। बता दें कि नीदरलैंड्स के खिलाफ सर्वाधिक रन युवराज सिंह ने बनाए है, जिन्होंने दो मैचों में 88 रन टीम के खिलाफ बनाए थे। इस पारी में युवराज ने नाबाद एक अर्धशतक भी जड़ा था।

 

पहला वार्मअप मैच हुआ रद्द

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले 30 सितंबर को गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच खेला जाना था। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा होनी थी। वहीं दोनों ही टीमें अभ्यास मैच में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियो को खेलने का मौका दे सकती थी। हालांकि बारिश के कारण ये खेल नहीं खेला गया।