Home » टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में INDIA ने ENGLAND को 434 रनों से हराया
खेल

टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में INDIA ने ENGLAND को 434 रनों से हराया

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में 372 रनों से मैच जीता था। वह जीत टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी जीत थी, लेकिन अब लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है। वहीं बात करे पूरी दुनिया में तो यह किसी भी द्वारा टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में 8वीं सबसे बड़ी जीत है। इस लिस्ट में इंग्लैंड की ही टीम पहले स्थान पर है। उन्होंने साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से हराया था।

ऐसा रहा पूरे मैच का हाल

इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। खेल के पहले दिन रोहित का ये फैसला एक पल के लिए गलत साबित होता नजर आया, जब टीम इंडिया ने सिर्फ 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए साझेदारी की और एक मुश्किल स्थिति में टीम को बाहर निकाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों का साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने पहली पारी 131 रन बनाए, वहीं जडेजा ने 112 रन। अंत में सरफराज खान ने कुछ दमदार शॉट खेल 62 रन बनाए और टीम इंडिया खेल के दूसरे दिन 445 के स्कोर पर ऑलआउट हुई।

0 युवा खिलाड़ियों का कमाल

इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए काफी तेज शुरुआत की और दिन खत्म होने तक दो विकेट खोकर 207 रन बना डाले, लेकिन टीम तीसरे दिन प्लान के साथ उतरी और आर अश्विन के बिना ही भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 319 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया के पास 126 रनों की लीड थी। इस लीड का भारत के युवा खिलाड़ियों ने जमकर फायदा उठाया और फियरलेस क्रिकेट खेलते हुए भारत को 556 रनों की लीड दिला दी। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 214 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर शुभमन गिल ने 91 रन बनाए और सरफराज खान ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने 4 विकेट खोकर 430 के स्कोर पर पारी घोषित की इंग्लैंड के सामने एक विशाल लक्ष्य था, लेकिन ऐसा लग रहा था कि मैच तो बड़ा आसानी से पांचवें दिन तक जाएगी, लेकिन भारतीय गेंदबाज कुछ और इरादे से उतरे थे। उन्होंने इंग्लैंड को 122 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया। इस दौरान जडेजा ने 5 विकेट झटके।