भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो गया। दूसरा टी-20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया था।
रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रन का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जमाया।