Home » IND vs ENG Playing XI: टीम इंडिया में हो सकता है फेरबदल, इंग्लैंड के खिलाफ यहां देखें संभावित प्लेइंग 11
खेल

IND vs ENG Playing XI: टीम इंडिया में हो सकता है फेरबदल, इंग्लैंड के खिलाफ यहां देखें संभावित प्लेइंग 11

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। भारत विजय रथ पर सवार होकर अब 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। जहां वो टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जीत का सिक्स लगाना चाहेगी। लेकिन उससे पहले बड़ा सवाल ये है कि, क्या भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा फेरबदल कर सकती है।

 

अभी तक भारत ने पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें वो अजेय रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या के बिना उतरी थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला था जबकि हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू मैच खेला था। हालांकि, कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ मैचों से पांड्या बाहर रह सकते हैं।

 

बता दें कि, हार्दिक पांड्या की टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट फटने की आशंका के कारण वर्ल्ड कप के अन्य मैचों में उनकी भागीदारी पर प्रश्न चिह्न है। ऐसे में इस बात की बड़ी संभावना है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी प्लेइंग इलेवन के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतर सकती है।

 

हालांकि, लखनऊ की धीमी विकेट स्पिन फ्रेंडली है, जिस कारण रोहित शर्मा तीन स्पिनर्स को टीम में शामिल कर सकते हैं।

 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।