वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली ने शतक और श्रेयस अय्यर ने 77 रन की पारी खेली। इसके साथ ही कोहली ने वनडे में अपना 49वां शतक जडकर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साउथ अफ्रीका की तरफ से शम्सी और मार्करम को छोड़कर सभी ने विकेट अपने नाम किए।
IND vs SA Highlights
दूसरी तरफ 327 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए। उसके बाद तो टीम उबर ही नहीं पाई। पहले डिकॉक 10 गेंद में पांच रन, कप्तान तेम्बा बावुमा 11 और एडन मार्करम 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान सिराज ने डिकॉक को अपना शिकार बनाया। इसके बाद जडेजा ने तेम्बा को बोल्ड किया और शामी ने मार्करम को एलबीडब्ल्यू किया। हेनरिक क्लासेन को जडेजा ने आउट किया।
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए। लेकिन फिर वो अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद शुबमन गिल ने 23 रन बनाकर केशव महाराज के शिकार बने। उसके बाद श्रेयस अय्यर ने कोहली का बखूबी साथ निभाया और 77 रन की बेहतरीन पारी खेली। अय्यर इस बार भी अपने शतक से चूक गए। उसके बाद केएल राहुल आज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और वो महज 8 रन बनाकर मार्को जानसेन के शिकार बन गए। उसके बाद सूर्या आए जिन्होंने कोहली के साथ पारी को रफ्तार दी और 22 रनों की अहम पारी खेलकर आउट हो गए। आखिर में रविंद्र जडेजा ने कोहली का आखिर तक साथ दिया और 29 रन की नाबाद पारी खेली।