Home » IND vs ZIM: इंडिया ने 4-1 से T20 सीरीज पर किया कब्जा, बनाए पांच बड़े रिकार्ड्स
खेल

IND vs ZIM: इंडिया ने 4-1 से T20 सीरीज पर किया कब्जा, बनाए पांच बड़े रिकार्ड्स

नई दिल्ली। रविवार को टीम इंडिया ने हरारे के मैदान पर खेले गए 5वें टी-20 में भी जिम्बाब्वे को हरा दिया। साथ ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया। संजू सैमसन के अर्धशतक के बाद मुकेश कुमार की धारदार गेंदबाजी से भारत ने जिम्बाब्वे को पांचवें टी-20 मैच में 42 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में पांच बड़े रिकॉर्ड्स बने।

– भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा – जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया. विदेशी सरजमीं पर अब भारत के नाम 51 टी-20 इंटरनेशनल जीत हो चुकी है। 50 जीत के साथ पाकिस्तान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी सरजमीं पर 39 टी-20 मुकाबले जीते हैं।

– पहली गेंद पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड- भारत- जिम्बाब्वे पांचवें टी-20 मैच में पहली बॉल पर 13 रन बने। यशस्वी जायसवाल ने पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाया, जो नो बॉल था, इसके बाद फ्री हिट मिला, जिस पर यशस्वी जायसवाल ने एक और छक्का जड़ दिया। उन्होंने एक लीगल गेंद पर दो छक्के और एक नो बॉल के साथ कुल 13 रन बनाए। टीम इंडिया टी-20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई। भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, जिसने टी-20 इंटरनेशनल में साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ पहली गेंद पर 10 रन बनाए थे। 2023 में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली गेंद पर नौ रन बनाए थे।

– संजू सैमसन जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेट कीपर- संजू सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 45 गेंद में 58 रन की पारी खेली और अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए। जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले संजू सैमसन पहले भारतीय विकेटकीपर हैं।

– शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा- शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में गिल ने 42.50 की औसत और 125.93 की स्‍ट्राइक रेट से 170 रन बनाए। गिल ने रोहित को बतौर कप्तान टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा के नाम टी-20 सीरीज में बतौर कप्तान 162 रन था, जो उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। हालांकि शुभमन गिल विराट कोहली से पीछे रह गए, जिनके नाम बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन और वेस्टइंडीज के खिलाफ 183 रन बनाने का रिकॉर्ड है।

– टी20I बाइलेटरल सीरीज में मुकेश कुमार का जलवा – जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में मुकेश कुमार ने गेंदबाजी से कहर बरपा दिया। उन्होंने इस मैच में चार विकेट चटकाए। भारत-जिम्बाब्वे टी-20 सीरीज में मुकेश कुमार ने कुल आठ विकेट लिए। घर से बाहर टी-20 बाइलेटरल सीरीज में आठ विकेट लेने वाले मुकेश दूसरे गेंदबाज बने हैं। शार्दुल ठाकुर ने साल 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर यह कारनामा किया था। न्यूजीलैंड सीरीज में शार्दुल ने आठ विकेट चटकाए थे। यह मुकेश कुमार के टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल भी है।