india. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 19वां सीजन शनिवार से शुरू हो गया है। इस चैंपियनशिप का आगाज भारत के लिए निराशा के साथ हुआ। दरअसल, अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता हीट में सातवें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह नहीं बना सके।
वहीं रेसवॉकर विकास सिंह, परमजीत सिंह और अक्षदीप सिंह ने भी निराश किया और दिन के एकमात्र पदक स्पर्धा में क्रमशः 28वें, 35वें और 47वें स्थान पर रहे। लंबी जम्पर शैली सिंह भी कट हासिल करने में असफल रहीं और टूर्नामेंट में 36 एथलीटों में से 24वें स्थान पर रहीं।
पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक फ़ाइनल- विकास सिंह – 28वें (1:21.58), परमजीत सिंह – 35वें (1:24.02), अक्षदीप सिंह – 47वें (1:31:12)
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ हीट्स- अविनाश साबले – हीट्स में सातवां (फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया)
महिलाओं की लंबी कूद योग्यता- शैली सिंह- हीट्स में 24वां (फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया)
पुरुषों की 1500 मीटर हीट- 10:32 PM IST- अजय कुमार सरोज
पुरुषों की ट्रिपल जंप योग्यता – 11:05 PM IST – प्रवीण चित्रवेल, अब्दुल्ला अबूबकर, एल्डहाउस पॉल