World Cup 2023 : पहले सेमीफाइनल मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने मीडिया से बात की। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जब भारत पहली बार विश्व चैंपियन बना था, तब टीम का कोई भी खिलाड़ी पैदा नहीं हुआ था। 2011 विश्व कप में आधे से ज्यादा खिलाड़ी नहीं थे। हमारा ध्यान विश्व कप जीतने पर है न कि इतिहास में क्या हुआ उस पर।
गेंदबाजी के छठे विकल्प पर उन्होंने कहा “जैसे ही हार्दिक चोटिल हुए, हमारा संयोजन बदल गया। पहले मैच के बाद से ही हम गेंदबाजी के लिए दूसरे खिलाड़ियों का भी उपयोग करना चाहते थे। विकल्प होना अच्छा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमें इसकी जरूरत नहीं होगी।
टीम के अनुभव पर उन्होंने कहा “यही इस टीम की खूबसूरती है। जब हमने 1983 में विश्व कप जीता था तब टीम के किसी खिलाड़ी का जन्म भी नहीं हुआ था। जब हम 2011 में जीते थे तो इनमें से आधे खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे। मैं उन्हें इस बारे में बात करते हुए नहीं देखता कि हमने अपने पिछले विश्व कप कैसे जीते थे। ध्यान इस बात पर है कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं और हम कैसे सुधार कर सकते हैं। यह खिलाड़ियों की वर्तमान पीढ़ी की खूबसूरती है। पहले मैच से फोकस उस दिन का मुकाबला जीतने पर है।