Home » इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की ट्रॉफी जीतकर तिरुपति मंदिर पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स, फैंस के साथ जश्न
Indian Premier League 2023
खेल

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की ट्रॉफी जीतकर तिरुपति मंदिर पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स, फैंस के साथ जश्न

Indian Premier League 2023 की विजेता टीम बनकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने फैंस को शानदार तोहफा दिया है। टीम के चैंपियन बनने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। फैंस का अभिवादन करने के लिए टीम ने विक्ट्री मार्च भी निकाला है।  चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रिकॉर्ड 5वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। आईपीएल चैंपियन बनकर पांच बार ट्रॉफी उठाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरी टीम बनी है। इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई में सिर्फ मुंबई इंडियंस ये उपलब्धि हासिल कर सकी है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 मई को बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड पांचवी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया।

Indian Premier League 2023

इस ट्रॉफी को जीतने के बाद टीम ने मददार जश्न भी मनाया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भी टीम की रिकॉर्ड जीत से बेहद खुश है। चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद टीम ने विक्ट्री मार्च निकाला और अपने लाखों फैंस का अभिवादन किया। इस विक्ट्री मार्च का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तिरुपति मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना 
इसके अलावा टीम ट्रॉफी के साथ तिरुपति मंदिर भी पहुंची। यहां टीम की जीत के बाद खास पूजा अर्चना की गई है। जानकारी के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने  त्यागराय नगर स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में ट्रॉफी के साथ पहुंचक खास पूजा अर्चना की है। बता दें कि चेन्नई की जीत के बाद जैसे ही ट्रॉफी के साथ टीम एयरपोर्ट पहुंची वहां से उन्हें तिरुपति मंदिर ले जाया गया। हालांकि इस दौरान सिर्फ टीम के अन्य सदस्य थे मगर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। इस दौरान पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और मौजूदा इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन इस विशेष पूजा में शामिल हुए।