टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी। टीम इंडिया इस जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मुकाबले खेलेगी। 2016 के बाद यह पहला अवसर होगा जब भारत किसी टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगा।
इसकी घोषणा जिम्बाब्वे क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को की। टी20 सीरीज की शुरुआत छह जुलाई को होगी। आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम अपने सारे मैच हरारे में ही खेलेगी। एक से 29 जून तक होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस सीरीज का आयोजन होगा। जिम्बाब्वे क्रिकेट के बयान में कहा गया है कि सीरीज का प्राथमिक उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है।
बता दें इससे पहले 2010, 2015 और 2016 में सीरीज खेली गई थी। 2010 और 2016 में भारत को जीत मिली थी। वहीं, 2015 में सीरीज बराबरी पर छूटी थी।