राजकोट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रच दिया है। रनों के हिसाब से वनडे क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ बुधवार यानी 15 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही आयरलैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से जीतक क्लीन स्वीप कर लिया है।
भारतीय महिला टीम ने स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शतकों से वनडे इतिहास का अपना सर्वोच्च स्कोर बना डाला। राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 435 रन बनाए हैं जो उसका इस प्रारूप में सर्वोच्च टोटल है। इससे पहले टीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पांच विकेट पर 370 रन बनाए थे जो उसका सर्वोच्च टोटल था, लेकिन अगले ही मैच में टीम ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम वनडे में 400 रन के स्कोर को पार कर सकी है।
भारतीय महिला टीम ने पुरुष टीम को भी पीछे छोड़ दिया है। भारतीय पुरुष टीम का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 418 रन है, लेकिन महिला टीम इससे आगे निकल गई है और उसने आयरलैंड के सामने 436 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा है। ओवरऑल यह पुरुष और महिला मिलाकर भारत का वनडे प्रारूप में सर्वोच्च टोटल है। भारत को इस उपलब्धि पर पहुंचाने का श्रेय प्रतिका, मंधाना और ऋचा घोष को जाता है जिन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।