नई दिल्ली। इस साल 2024 में खेले जाने वाले पेरिस ओलंपिक में भारत की महिला हॉकी टीम नज़र नहीं आएगी। जापान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नंबर तीन के लिए क्वालिफाई करने की लड़ाई थी, जिसमें टीम इंडिया असफल रही। इसके साथ ही पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में खेलने का सपना भारतीय महिला हॉकी टीम का टूट गया। टीम को शुक्रवार को रांची में एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में जापान के खिलाफ 0-1 से हार मिली।
भारतीय महिला हॉकी टीम 2016 के बाद पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही। टीम इंडिया इससे पहले सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार गई थी। सेमीफाइनल में जर्मनी से हार के बाद भारतीय टीम को ओलंपिक में क्वालीफाई करने का दूसरा मौका मिला था, लेकिन टीम इसे भुनाने में कामयाब नहीं हुई।