साल 2023 के आखिर में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर रहेगी। जिसके लिए बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए टीम की घोषमा की है। वहीं ये सीरीज भारत के लिए बेहद अहम होने वाली है। ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 के बाद आगामी व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शमी की तिकड़ी को विशेष प्रबंध के कारण छोटे प्रारूपों से ब्रेक दिया गया है।
प्रोटियाज के खिलाफ बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट में एक साथ अपनी बेस्ट टीम को बिल्कुल नहीं उतारा है। सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में सिर्फ मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है।
बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए शमी को लेकर कहा है कि, शमी वर्तमान में चिकित्सा इलाज से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है। पेस तिकड़ी को छोटे प्रारूपों में पूरी तरह से इस्तेमाल करने पर बीसीसीआई कतई जोर नहीं दे रहा है।
आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय पेस अटैक का प्रदर्शन कमाल का रहा है। इसके बाद आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालना चाहता है। एक दिवसीय मैचों में बारत के लिए नया गेंदबाजी लाइन-अप होगा। मुख्य पेस तिकड़ी को सिर्फ टेस्ट में ही शामिल किया गया है। जबकि लाल गेंद में भी शमी का शामिल होना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।
टेस्ट में पेस तिकड़ी का इस्तेमाल करना भारतीय टीम के लिए जरूरी भी है, क्योंकि इसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए किसी तरह के इस्तेमाल की गुंजाइश नहीं है। फिलहाल, भारतीय टीम वनडे पर ज्यादा ध्यान नहीं देगी, वनडे वर्ल्ड कप जा चुका है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्क्वॉड
टेस्ट के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्वि, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।
3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम- यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
3 वनडे के लिए भारत की टीम- रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप ससिंह, दीपक चाहर।