Home » आईपीएल 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का शानदार प्रदर्शन, कोलकाता को 49 रनों से हराया
खेल

आईपीएल 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का शानदार प्रदर्शन, कोलकाता को 49 रनों से हराया

आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच में 49 रन से जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई की टीम ने अब इस सीजन में अपनी 5वीं जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया है। मैच में चेन्नई की ओर से बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।236 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट केवल एक के स्कोर पर गंवा दिए। सुनील नारायण जहां शून्य पर पवेलियन लौटे, वहीं नारायण जगदीशन 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर के साथ कप्तान नीतीश राणा ने पारी को संभाला और पहले 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर स्कोर 38 रन तक पहुंचाया। कोलकाता की टीम को तीसरा झटका 46 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर के रूप में लगा। 20 गेंदों में 20 रनों की धीमी पारी खेलने के बाद अय्यर को मोईन अली ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद 70 के स्कोर पर केकेआर को कप्तान नीतीश राणा के रूप में चौथा झटका लगा, जो 20 गेंदों में 27 रन की पारी खेलकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। जेसन रॉय ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर केकेआर की पारी को संभालने की कोशिश की और तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। रॉय और रिंकू के बीच 5वें विकेट के लिए 37 गेंदों में 65 रन की पार्टनरशिप हुई। जेसन रॉय 26 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।कोलकाता को मिली लगातार चौथी हार135 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी कोलकाता की टीम के लिए इस मैच को जीतना पूरी तरह नामुमकिन हो गया था। टीम को आखिरी 4 ओवर में 80 रन बनाने थे और लगातार रन बनाने के दबाव में केकेआर विकेट गंवाती नजर आई. रिंकू सिंह ने 53 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वह इस मैच में टीम को बड़ी हार से नहीं बचा सके। केकेआर की टीम इस मैच में 20 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। चेन्नई की ओर से गेंदबाजी में तुषार देशपांडे और महेश तीक्ष्ण ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा आकाश सिंह, मोइन अली, रवींद्र जडेजा और मथिषा पथिराना को 1-1 विकेट मिला।रहाणे और कॉनवे का प्रदर्शन देखने को मिलाइस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी की बात करें तो मैदान पर डेवोन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे का बेहतरीन प्रदर्शन सभी को देखने को मिला. अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए कॉनवे ने इस मैच में 40 गेंदों में 56 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 71 रनों की नाबाद पारी खेली. सीएसके के लिए शिवम दुबे ने भी 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे टीम 4 के नुकसान पर 235 के स्कोर तक पहुंच गई।