Home » IPL 2023- केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हराया
खेल

IPL 2023- केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हराया

india- पहला मैच गंवाने के बाद आईपीएल के 16वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जबरदस्त वापसी की है। केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 81 रनों से बड़ी जीत हासिल की। केकेआर के लिए शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी मैच की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 123 रनों पर ऑलआउट हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज निरंतर अंतराल पर अपना विकेट गंवाते चले गए। विराट कोहली 18 गेंद में 21 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। विराट कोहली के आउट होने के साथ ही आरसीबी के बाकी बल्लेबाज भी अपना विकेट गंवाते चले गए। आरसीबी के मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों ने भी बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया।
मैक्सवेल, कार्तिक और रावत भी फ्लॉप विराट कोहली के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी बोल्ड हो गए। फाफ डुप्लेसिस ने 12 गेंद में 23 रन बनाने का काम किया। ग्लेन मैक्सवेल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद हर्षल पटेल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। स्पिनर्स का रहा जलवा शाहबाज अहमद पांच गेंद में एक रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। अनुज रावत पांच गेंद में एक रन और दिनेश कार्तिक 9 रन बनाकर आउट हुए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की जोड़ी ने आरसीबी के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। नरेन ने दो तो नहीं चक्रवर्ती ने चार विकेट हासिल किए। जबकि सुयश शर्मा ने तीन विकेट झटकने का काम किया।

शार्दुल ठाकुर की ताबड़तोड़ अर्धशतक और रिंकु सिंह की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाने में सफलता हासिल की। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी कर केकेआर की पकड़ मैच में काफी मजबूत कर दी। इसके अलावा रहमनुल्ला गुरबाज ने भी 57 रनों का अहम योगदान दिया। आरसीबी के लिए डेविड विली और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।3