कोलकाता। लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। 20 मई को ईडन गार्डन्स में हुए मैच में लखनऊ ने केकेआर को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन वह टार्गेट हासिल करने से सिर्फ दो रन पीछे रहे गई।
मैच काफी रोमांच से भरा हुआ था। मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह हारा हुआ मैच को लगभग जीता दिया था। मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 21 रनों की आवश्यकता थी। आखिरी ओवर में यश ठाकुर की पहली गेंद पर वैभव अरोड़ा ने सिंगल रन लेकर स्ट्राइक रेट रिंकू को दी। इसके बाद अगली ही गेंद वाइड रही। इसके बाद रिंकू ने दो बॉल डॉट खेली।
यश ठाकुर ने एक और गेंद वाइड फेंकी, जिसके चलते अब केकेआर को आखिरी तीन गेंदों पर 18 रनों की जरूरत थी। यश ठाकुर ने अगली गेंद यॉकर फेंकने का प्रयास किया, लेकिन रिंकू ने गेंद को छक्का जड़ दिया। अब दो गेंदों पर 12 रनों की जरूरत रह गई। अगली गेंद पर भी रिंकू सिक्स के फिराक में थे लेकिन चौका ही बटोर पाए। यानी मैच की आखिरी गेंद पर 8 रनों की जरूरत थी, जो नामुमकिन था। हालांकि रिंकू ने आखिरी गेंद को छक्का जड़कर शानदार तरीके से मुकाबले की समाप्ति की। फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बना ली