Home » IPL 2025: अजिंक्य रहाणे बने KKR के कप्तान, ऑलराउंडर वेंकटेश होंगे उपकप्तान
खेल

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे बने KKR के कप्तान, ऑलराउंडर वेंकटेश होंगे उपकप्तान

भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना कप्तान बनाया है। रहाणे को इसी सीजन की नीलामी में KKR ने खरीदा है। उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था और KKR ने उसी प्राइस पर खरीद लिया। अब उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी मिल गई है।  जबकि ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर टीम के उपकप्तान होंगे। रहाणे की अगुआई में केकेआर की टीम खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी। पिछले सत्र में श्रेयस अय्यर ने टीम की कमान संभाली थी और 10 साल के इंतजार के बाद टीम को खिताब दिलाया था। श्रेयस इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे, ऐसे में KKR नए कप्तान के नेतृत्व में उतरेगी।

वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने सर्वाधिक मूल्य देकर खरीदा था और वह आगामी सीजन में रहाणे के साथ मिलकर काम करेंगे। वेंकटेश लंबे समय से कोलकाता फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। गत चैंपियन केकेआर आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में होने वाले मैच से करेगी।

Search

Archives