Home » IPL 2025 : कोहली की ‘विराट’ पारी, RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया
खेल

IPL 2025 : कोहली की ‘विराट’ पारी, RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया

नई दिल्ली। IPL 2025 के पहले मुकाबले में जहां RCB की टीम ने 7 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की, वहीं इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से भी 59 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली जिसके दम पर वह आईपीएल में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स  (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। सीजन के पहले ही मुकाबले में इस टी20 लीग के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली के बल्ले का कमाल फैंस को देखने को मिला।  उन्होंने 59 रनों की अपनी नाबाद पारी के दम पर एक ऐसा कीर्तिमान बना दिया जो अब तक आईपीएल के इतिहास में कोई और दूसरा खिलाड़ी बनाने में कामयाब नहीं हो सका।

ईडन गार्डेंस स्टेडियम में शनिवार को हुए इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बना दिए और 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया।

कोहली आईपीएल में चार टीमों के खिलाफ 1000 प्लस रन बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी- विराट कोहली आईपीएल इतिहास में अब चार अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने KKR के खिलाफ मुकाबले में 59 रनों की अपनी नाबाद पारी के दौरान 36 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने चार चौके लगाने के साथ तीन छक्के भी लगाए। वहीं विराट कोहली ने KKR के खिलाफ आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे करने से पहले दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स टीम के खिलाफ भी 1000 से अधिक रन बनाए थे। कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जहां 1057 रन बनाए हैं, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1053 जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ 1030 रन बनाए हैं।

आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में बनाया पावरप्ले में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आईपीएल के 18वें सीजन में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी है, जिसमें विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी फिल साल्ट को मिली है। दोनों ने मिलकर पहले ही मुकाबले में टीम को शानदार शुरुआत देने का काम किया है जिसमें पावरप्ले में ही आरसीबी की टीम ने बिना किसी नुकसान के केकेआर खिलाफ इस मुकाबले में अपना स्कोर 80 रनों तक पहुंचा लिया था। आईपीएल इतिहास में आरसीबी का ये अब तक का पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

Search

Archives