Home » Is Heath Streak alive: हेनरी ओलंगा ने मौत की खबर को बताया अफवाह
Is Heath Streak alive
खेल दुनिया

Is Heath Streak alive: हेनरी ओलंगा ने मौत की खबर को बताया अफवाह

नई दिल्ली। Is Heath Streak alive: जिम्बाब्वे की टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर अफवाह निकली। सबसे पहले जिस शख्स ने उनकी मौत पर शोक जाहिर किया था, अब उसी शख्स ने उन्हें जीवित बताया है, ये हेनरी ओलंगा हैं।

Is Heath Streak alive

दरअसल 49 वर्ष के हीथ स्ट्रीक कैंसर से जूझ रहे हैं और इसी के चलते उनके मौत होने की खबर थी। इसकी जानकारी उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने दी थी। हालांकि अब उन्होंने ही स्ट्रीक के मौत की खबर को अफवाह बताया है। ओलंगा ने अपना पुराना एक्स पोस्ट डिलीट कर दिया है और एक नए पोस्ट में स्ट्रीक के जीवित होने की बात कही है।

सोशल मीडिया पर नया पोस्ट करते हुए हेनरी ओलंगा ने लिखा है कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहों को बहुत बड़े पैमाने पर पेश किया गया है। मंैने अभी उनसे सुना। थर्ड अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया है। वह जीवित हैं दोस्तो। इस पोस्ट में एक चैट स्क्रीनशाॅट भी उन्होंने शेयर किया है, जिसमें उनकी और हीथ की थोड़ी बातचीत हुई है कि वे अपने फैसले को वापस ले लें।