Home » ‘स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ से नवाजे गए जय शाह
खेल

‘स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ से नवाजे गए जय शाह

india. बीसीसीआई सचिव जय शाह  ने इतिहास रच दिया है. उन्‍हें बहुत बड़ा सम्‍मान मिला है. जय शाह को स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड ने नवाजा गया है.  बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह सम्मान भारतीय खेल प्रशासन में किसी के लिए पहला सम्मान है. बोर्ड ने कहा कि उनके एक्‍शन ने खेल को पूरी तरह से बदल के रख दिया है.

बीसीसीआई ने लिखा कि जय शाह की लीडरशिप ने क्रिकेट की दुनिया में एक छाप छोड़ी. मैंस वर्ल्‍ड कप को नई ऊंचाई पर ले जाना, वेतन समानता और महिला प्रीमियर लीग का आयोजन, ओलिंपिक में क्रिकेट को जगह दिलाने के लिए अगुआई करने के साथ उनकी बहुत सारी ऐसी पहल है, जिसने खेल को हमेशा के लिए पूरी तरह से बदल दिया.

जय शाह बीसीसीआई सचिव के अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट भी हैं. उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप की तैयारी के बीच एशिया कप का आयोजन किया था. जय शाह प्‍लेयर्स का जोश बढ़ाने के लिए हर परिस्थिति में मौजूद रहते हैं. क्रिकेट के अलावा बाकी खेलों के एथलीट का भी वो उत्‍साह बढ़ाने के लिए हमेशा आगे रहते हैं.

भारत ने हाल में वनडे वर्ल्‍ड कप की मेजबानी की थी. वर्ल्‍ड कप के लिए भारत आई टीमों की मेहमाननवाजी हो या फिर टूर्नामेंट मैनेजमेंट, इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी. वर्ल्‍ड कप के भव्‍य आयोजन ने दुनिया में सुर्खियां बटोरी थी. इतना ही नहीं कोरोना महामारी के दौरान भी उन्‍होंने बोर्ड को नुकसान में नहीं जाने दिया था और बायो बबल में टूर्नामेंट का आयोजन कराने में अहम भागीदारी निभाई.