SPORTS. जय शाह ने 1 दिसंबर 2024 से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाल लिया है। वहीं अब इसके बाद बीसीसीआई सचिव का पद खाली पड़ा है। अभी कुछ हफ्ते पहले ही बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को अंतरिम सचिव के तौर पर नियुक्त किया था। लेकिन ये भी कहा था कि जल्द से जल्द सचिव पद के लिए स्थायी नियुक्ति होगी। इस बीच एक नया अपडेट आया है कि बोर्ड के नए सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए 12 जनवरी को बोर्ड एक मीटिंग करेगा।
बीसीसीआई का संविधान कहता है कि किसी भी खाली पद पर 45 दिनों के भीतर नई नियुक्ति होना जरूरी है। पीटीआई के हवाले से एक राज्य क्रिकेट संघ ने बताया कि, गुरुवार को हुई काउंसिल मीटिंग के बाद सभी राज्यों के क्रिकेट संघ को स्पेशल जनरल मीटिंग के संबंध में संदेश भेजा गया। 12 जनवरी को बोर्ड के हेडक्वार्टर्स में मीटिंग करवाई जाएगी। बता दें कि, जय शाह के साथ-साथ आशीष शेलार ने कोषाध्यक्ष पद छोड़ दिया था जिन्हें हाल ही में बनी नई सरकार में कैबिनेट मंत्री पद मिला है।
इसी रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने संदेश में लिखा कि, चूंकि सचिव और कोषाध्यक्ष पद खाली हो गए हैं इसलि स्पेशल जनरल मीटिंग में चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों को भरा जाना जरूरी है। बोर्ड ने इन आंतरिक चुनावों के लिए पूर्व चुनाव आयुक्त अछल कुमार ज्योति को चुनाव अधिकारी घोषित किया है। बता दें कि, अचल जुलाई 2017 से लेकर जनवरी 2018 तक भारत के चुनाव आयुक्त रहे।