पर्थ टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने दूसरी पारी के दौैरान शानदार शतक जड़ा है। कोहली ने ऐसा कर महान डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कोहली अब डॉन ब्रैडमैन के शतकों की संख्या से आगे निकल गए हैं। डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक लगाए थे। अब कोहली के टेस्ट में 30 शतक दर्ज हो गए हैं। किंग विराट कोहली ने ऐसा कर यकीनन विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है ।
कोहली ने पर्थ में दूसरा टेस्ट शतक भी ठोका है। बता दें कि इससे पहले कोहली ने 2018 में पर्थ में शतक लगाने का कमाल किया था। वहीं, इससे पहले कोहली ने टेस्ट में शतक 20 जुलाई, 2023 को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में जमाया था।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में यह नौंवा शतक ठोका है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 11 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाने में सफल रहे हैं। कोहली ने ऐसा कर सुनील गावस्कर को पछाड़ दिया है। गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक टेस्ट में लगाए हैं। बता दें कि टेस्ट में कोहली ने 30वां शतक ठोक एक बार फिर विश्व क्रिकेट को दिखा दिया है कि, किंग ने वापसी कर ली है।