भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में हार गई। मेलबर्न में टीम इंडिया को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।
पर्थ में भारत पहला टेस्ट जीता था। इसके बाद कंगारू टीम ने जोरदार वापसी की और सीरीज में लीड बना ली। उसे एडिलेड में जीत मिली थी और ब्रिस्बेन में मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था। अब सिडनी में सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के पास सीरीज को 2-2 से बराबर करने का मौका होगा।
WTC फाइनल की राह और कठिन – इस हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल पहुंचने की राह और कठिन हो गई है। टीम 52.78% पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया 61.46% लेकर दूसरे स्थान पर है। एक दिन पहले साउथ अफ्रीका की टीम (66.67%) पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है।