Home » मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा फैसला, वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा इस खिलाड़ी का स्टैच्यू
खेल

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का बड़ा फैसला, वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा इस खिलाड़ी का स्टैच्यू

मुंबई। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वानखेड़े स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू लगाने का निर्णय लिया है। नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इसका अनावरण होगा। सचिन ने इसी मैदान पर अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में खेला था। सचिन 24 अप्रैल को 50 साल के होने जा रहे है। साथ ही इस साल नवंबर में उन्हें रिटायर हुए 10 साल भी हो जाएंगे। वानखेड़े में मास्टर ब्लास्टर का स्वर्ण जयंती मना रहा है और स्टैच्यू सेलिब्रेशन का एक हिस्सा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ;एमसीएद्ध स्टैच्यू का अनावरण 2023 ;आईसीसीद्ध वर्ल्ड कप के दौरान किया जाएगा। इसे एमसीए लाउंज के बाहर प्लेटफॉर्म पर लगाया जाएगा। एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने जानकारी दी है कि वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार किसी का स्टैच्यू लगेगा। स्टैच्यू सचिन का क्रिकेट में योगदान की याद दिलाएगा। वे भारत रत्न है। उनसे तीन हफ्ते पहले इस संबंध में बात की गई थी और उनकी सहमति मिल गई थी।
0 बहुत बड़ी बात : सचिन
सचिन ने वानखेड़े स्टेडियम में मेरा स्टैच्यू बनना बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है 1998 में वानखेड़े में यह सब शुरू हुआ। यहीं मैंने अपना पहला रणजी मैच खेला। मेरे प्रोफेशनल प्लेयर बनने से पहले यहीं कोच आचरेकर सर ने मुझे फटकार लगाई थी और उसके बाद से मैं एक सीरियस क्रिकेटर बन गया। ये मेरे लिए बहुत खास जगह है, इस जगह से मेरी बहुत ही खास यादें जुड़ी हुई हैं।
0 भारत ने जीता था वनडे वर्ल्ड कप
2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था। यहां भारत ने श्रीलंका को हरा कर कई मिथक तोड़े थे। भारत पहली ऐसी मेजबान टीम बनी थी, जिसने वर्ल्ड कप जीता था। इससे पहले किसी टीम ने अपनी जमीन पर वर्ल्ड कप हासिल नहीं किया था। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हुआ था।
0 दूसरी बार किसी क्रिकेटर का स्टैच्यू लगेगा
सचिन तेंदुलकर भारत के दूसरे क्रिकेटर होंगे जिनका स्टैच्यू लगाया जाएगा। अब तक सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान कर्नल सीके नायडू की तीन अलग-अलग जगह स्टैच्यू लगा है। इसमें वे इंदौर का होल्कर स्टेडियम, नागपुर का विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ;वीसीएद्ध स्टेडियम और आंध्र में ;वीसीडीएद्ध स्टेडियम शामिल है।
0 राहुल द्रविड़ के नाम से है एक दीवार
इंडिया के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम से एक दीवार है जो बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर है जिस पर तीन शब्द कमिटमेंट, कंसिसटेंसी और क्लास लिखे हैं। ये तीनों ही शब्द राहुल द्रविड़ के व्यक्तित्व को बखूबी बयां करते हैं।

Search

Archives