Home » न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हराया, 3-0 से सीरीज किया क्लीन स्वीप
खेल

न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हराया, 3-0 से सीरीज किया क्लीन स्वीप

मुंबई।  मुंबई के वानखेड़े में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने 3-0 से सीरीज को क्लीन स्वीप कर दिया।

मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 235 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 263 रन बनाए। वहीं तीसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 174 रन बनाने में सफल रही जिससे भारत को 147 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 121 रन बनाकर सिमट गई।

न्यूजीलैंड ने भारत को 12 साल बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज हारने पर मजबूर किया और साथ ही घर में लगातार 18 सीरीज जीतने का सिलसिला भी तोड़ा। खास बात तो यह रही कि न्यूजीलैंड की केन विलियम्सन के बिना यह टेस्ट सीरीज खेली है। साथ ही टॉम लाथम पहली बार टीम की कमान संभाल रहे थे। इन सबके बावजूद उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी।

वहीं, दूसरी तरफ यह भारतीय टीम का नए कोच गौतम गंभीर के अंदर बेहद खराब प्रदर्शन है। टीम उनके कोच बनने के बाद लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया।