SA vs NZ Champions Trophy Semi Final 2025 : बुधवार यानी आज चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से है। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन ग्रुप चरण में अच्छा रहा था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका अब तक अजेय बनी हुई है। इन दोनों में से जो भी यह मुकाबला जीतेगा, उसका सामना फाइनल में नौ मार्च को भारत से होगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है और भारत के खिलाफ ग्रुप चरण में खेलने वाली टीम ही इस मैच में भी उतरेगी।