SPORTS. टेनिस के बेहतरीन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने टॉप रैंक अल्काराज से पिछले महीने की हार का बदला ले लिया है। इसके साथ ही जोकोविच ने अपना तीसरा सिनसिनाटी मास्टर्स खिताब जीता। एटीपी टूर में 3 घंटे 49 मिनट लंबे बेस्ट ऑफ थ्री सेट फाइनल के बाद उन्होंने ये कारनामा किया है। जोकोविच ने स्पेन के इस 20 वर्षीय खिलाड़ी को 5-7, 7-6 (7), 7-6 (4) से हराया। इस जीत के बाद जोकोविच भावुक हो गए और उन्होंने अपनी टी-शर्ट फाड़कर जश्न मनाते हुए तनाव को दूर किया।
बता दें कि, 36 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी ने अपने स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी से हाथ मिलाया और फिर पीठ के बल हाथ और पैर फैलाकर कोर्ट पर ही लेट गए। इसके बाद उन्होंने कोर्च के चारों ओर चक्कर लगाया और अपनी शर्ट को फाड़ दिया। उनकी टीशर्ट फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया कर काफी वायरल हो रहा है। जोकोविच के टी-शर्ट फाड़ने के बाद फैंस को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की याद आ गई।
गौरतलब है कि, सौरव गांगुली ने साल 2002 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मेजबान इंग्लैंड को नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में शिकस्त दी थी। उस दौरान गांगुली ने भी जीत के बाद अपनी टी-शर्ट निकालकर हवा में लहराया था।
बहरहाल, जोकोविच का कोरोना प्रतिबंधों के कारण दो सालों बाद यूएसए में पहला टूर्नामेंट था। उन्होंने अपने पांचवें मैच प्वाइंट पर 6 सालों में पहली तीसरी सिनसिनाटी चैंपियशिप हासिल की जब अल्काराज ने फोरहैंड वापसी के साथ वाइड किया।