Home » अब विनेश फोगाट ने किया खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का ऐलान
खेल

अब विनेश फोगाट ने किया खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड लौटाने का ऐलान

अब विनेश फोगाट ने पीएम मोदी के नाम चिट्ठी लिखकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापस करने की बात कही है। इससे पहले रेसलर बजरंग पूनिया ने भी पदक लौटाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर प्रधानमंत्री मोदी के नाम लिखे खत में कहा कि साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी है और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया है। ओलंपिक पदक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को यह सब करने के लिए किस लिए मजबूर होना पड़ा, यह सब सारे देश को पता है और आप तो देश के मुखिया हैं तो आप तक यह भी मामला पहुंचा होगा।

विनेश ने कहा कि बजरंग ने किस हालत में अपना पद्मश्री वापस लौटाने का फैसला लिया होगा, मुझे नहीं पता, लेकिन मैं उसकी वह फोटो देखकर अंदर ही अंदर घुट रही हूं। इसके बाद अब मुझे भी अपने पुरस्कारों से घिन आने लगी है।

दरअसल गुरुवार को संजय सिंह को डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष चुना गया था। बृजभूषण के करीबी संजय के गुट ने इन चुनाव में 15 में से 13 पद जीते थे। पहलवानों ने इससे पहले मांग की थी कि बृजभूषण का कोई भी करीबी डब्ल्यूएफआई प्रशासन में नहीं होना चाहिए।