नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी64 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह पेरिस पैरालंपिक में भारत का 26वां मेडल है वहीं भारत का यह 6वां गोल्ड मेडल है।
हाई जंप के टी64 फाइनल इवेंट में प्रवीण कुमार ने अमेरिका और उज्बेकिस्तान के पैरा एथलीट को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। प्रवीण ने जहां 2.08 मीटर की हाई जंप लगाई तो वहीं अमेरिका के पैरा एथलीट डेरेक लोकिडेंट ने 2.06 मीटर की हाई जंप लगाने के साथ सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। वहीं उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाज़ोव ने 2.03 मीटर की छलांग लगाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। प्रवीण कुमार ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई : गोल्ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवीण कुमार को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘नई ऊंचाइयों को छूने और पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी64 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रवीण कुमार को बधाई! उनके दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है। भारत को उन पर गर्व है!’