Home » रेलवे ने स्वप्निल को दिया खास तोहफा: मिली पदोन्नति, महाराष्ट्र सरकार एक करोड़ रूपए पुरस्कार देने की घोषणा
खेल

रेलवे ने स्वप्निल को दिया खास तोहफा: मिली पदोन्नति, महाराष्ट्र सरकार एक करोड़ रूपए पुरस्कार देने की घोषणा

नई दिल्ली।  गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर 3-पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उनकी इस उपलब्धि पर सेंट्रल रेलवे ने तोहफा दिया है। वह भारत के लिए इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले एथलीट हैं। कुसाले क्वालिफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहे थे।

भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतने पर सेंट्रल रेलवे के खेल प्रकोष्ठ में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इससे पहले वह टिकट कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के लिए एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। शिंदे ने कहा, “महाराष्ट्र सरकार कुसाले के लिए एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा कर रही है। ओलंपिक से लौटने पर उनको सम्मानित किया जाएगा।”