नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 10वां मैच आज अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 273 रन बनाया। सेदुकुल्लाह अटल और अजमत ओमरजई ने अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।
ऑस्ट्रेलिया ने मैच रुकने तक 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड 40 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्का की मदद से 59 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने मैथ्यू शॉर्ट का विकेट गंवा दिया था जो 15 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 165 रन और बनाने हैं।
अफगानिस्तान की टीम मौजूदा समय में ग्रुप-बी प्वाइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इसी ग्रुप में दूसरे स्थान पर 3 अंक के साथ मौजूद है। दोनों टीमों के लिए आज मैच जीतना काफी अहम है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम आज मैच जीत जाती है या फिर मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लेगी, जबकि अफगानिस्तान की टीम अगर मैच जीतती है तो सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।
अगर बारिश की भेंट मैच चढ़ता है तो अफगानिस्तान की टीम को इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के मैच का इंतजार करना होगा। इंग्लैंड की टीम अगर बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।
AFG Vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
ऑस्ट्रेलिया-मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी