Home » आईपीएल 2025 : संजू सैमसन के साथ इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगा राजस्थान रॉयल्स
खेल

आईपीएल 2025 : संजू सैमसन के साथ इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगा राजस्थान रॉयल्स

SPORTS. आईपीएल 2025 से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर चारों तरफ काफी चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि अगले महीने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। वहीं 31 अक्टूबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स ने भी अपनी रिटेंशन लिस्ट तैयार कर ली है। जिसमें टीम के कप्तान संजू सैमसन ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर रियान पराग को रिटेन किया जा सकता है।

राजस्थान ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। साथ ही माना जा रहा है कि उनके आने के बाद इस टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। द्रविड़ के आने के बाद राजस्थान को उम्मीद है कि उनकी देखरेख में ये टीम दोबारा आईपीएल विजेता बनेगी। वहीं इंडिया टुडे के अनुसार, इस सीजन के लिए राजस्थान संजू, यशस्वी और रियान पराग को पक्का रिटेन कर सकती है। इस पर सहमति भी बन चुकी है। इन तीनों खिलाड़ियों ने इस टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और तीनों टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं।

 

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर आरटीएण कार्ड का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है। चहल इस टीम के साथ आईपीएल 2022 में जुड़े थे और उसके बाद से वो लगातार इस टीम के लिए अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। चहल ने आईपीएल 2024 में भी 18 विकेट लिए थे और उनके रिटेंशन से द्रविड़ को अगले सीजन में एक स्तरीय स्पिन विकल्प मिलेगा। RR के शीर्ष अधिकारी जिनमें कोच राहुल द्रविड़, क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा, CEO जैक लश मैक्रम और डेटा और एनालिटिक्स के निदेशक जाइल्स लिंडसे शामिल हैं, कथित तौर पर अपने रिटेंशन और RTM पिक्स को अंतिम रूप देने के लिए बैठकों में भाग ले रहे हैं।

Search

Archives