बेंगलुरू। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर मुकाबला रोमांच से भरपूर रहता है, जिसका उदाहरण रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला। अंतिम ओवर में गुजरात जायंट्स ने शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत इस मुकाबले में जीत हासिल की और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया। इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल ने आरसीबी का सपना फिर से चकनाचूर कर दिया। इस जीत का श्रेय शुभमन गिल को जाता है जिन्होंने 52 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली। इस पारी में शुभमन ने पांच चौके और आठ छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर ऋद्धिमान साहा का विकेट जल्दी आउट हुआ, जो मोहम्मद सिराज के हाथों आउट हुए। शुभमन गिल और विजय शंकर ने टीम को शानदार मजबूती दी। दोनों के बीच 123 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिससे गुजरात की टीम जीत के बेहद करीब पहुंची।
विजय शंकर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद दासुन शनाका और डेविड मिलर दूसरे छोर पर शुभमन का साथ नहीं निभा सके और जल्दी चलते बने। हालांकि शुभमन गिल ने अपने ही दम पर शतकीय पारी खेलते हुए गुजरात को मुकाबला जिताया।