चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की छह सदस्यीय टीम कराची पहुंच गई है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेला जाएगा। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, टूर्नामेंट से पहले स्टेडियमों के रेनोवेशन में हो रही देरी चिंता का विषय बन गई है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों मेजबान शहरों में स्टेडियमों में कंस्ट्रक्शन और रेनोवेशन का काम तय समय से पीछे चल रहा है। नेशनल बैंक स्टेडियम कराची, गद्दाफी स्टेडियम लाहौर और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम का रेनोवेशन अब 25 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
आईसीसी टीम का निरीक्षण- आईसीसी की टीम में अधिकारी, ब्रॉडकास्ट स्पेशलिस्ट और लॉजिस्टिक्स स्पेशलिस्ट शामिल थे, जिन्होंने कराची में स्टेडियम की तैयारियों पर बारीकी से नजर रखी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इंटरनेशनल क्रिकेट निदेशक उस्मान वहाला ने आईसीसी टीम को प्रोग्रेस के बारे में जानकारी दी और सुनिश्चित किया कि काम तय समय में पूरा हो जाए।
आईसीसी की टीम ने स्टेडियम में बन रही नई पांच मंजिला इमारत और अन्य हिस्सों का दौरा किया। उन्होंने मीडिया सेंटर, खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, चेयरमैन बॉक्स और पीसीबी गैलरी को ध्यान से देखा। इस दौरान स्टेडियम के जनरल मैनेजर अरशद खान और पीसीबी के अधिकारियों ने उन्हें काम की प्रगति के बारे में बताया. टीम ने निरीक्षण के दौरान कई नोट्स लिए और तस्वीरें भी खींचीं।
हाइब्रिड मॉडल में होगा टूर्नामेंट- इस बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। अगर भारत सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है तो वे मैच भी दुबई में ही होंगे।
टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।