दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में दो विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इसी के साथ टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 148 रन चाहिए थे। उन्होंने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।
बता दें डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला अगले साल 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा। वहीं, एक दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर काबिज है। 11 मैचों में सात जीत के साथ उनका अंक प्रतिशत 66.67 हो गया है। अब देखना होगा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे स्थान के लिए लड़ाई- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, जो कि शुरुआती तीन मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है जबकि सीरीज का अंतिम मुकाबला तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। अगर रोहित शर्मा की सेना ये दो मैच अपने नाम करने में कामयाब होता है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन सकती है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 58.89 के अंक प्रतिशत और भारत 55.88 के अंक प्रतिशत के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।