नई दिल्ली । भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा अब 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे और उनके सामने टोक्यो के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी। नीरज पेरिस में 29 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स दल की अगुआई करेंगे और उनसे एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतने की आस रहेगी।
नीरज चोपड़ा कहते हैं कि उन्होंने कभी अपनी लोकप्रियता की तुलना क्रिकेटरों से नहीं की क्योंकि वह जानते हैं कि भारत में क्रिकेट का स्तर अलग है। इस बात पर काफी चर्चा होती है कि अन्य खेलों की उपलब्धियां भारत में क्रिकेट के सामने छुप जाती हैं। हाल ही में महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने इस मामले को लेकर चिंता जताई थी जिस पर काफी विवाद हुआ था, लेकिन नीरज की राय इस मामले में अलग है।