भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा में शनिवार को टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए का मुकाबला खेला जाना है। भारत का ग्रुप चरण का यह अंतिम मुकाबला होगा। भारतीय टीम पहले ही सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। लगातार तीन मैच जीत चुकी भारतीय टीम की कोशिश अपनी लय बरकरार रखने पर होगी, जबकि कनाडा की नजरें उलटफेर करने पर टिकी रहेंगी।
भारत और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला 15 जून यानी शनिवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
कनाडाः आरोन जॉनसन, रवींद्र पॉल, निकोलस किरटॉन, परगट सिंह, जुनैद सिद्धिकी, नवनीत धालीवाल, रियान पठान, दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), श्रेयस मोवा (विकेटकीपर), डिल्लों हेलीगर, जेरेमी गॉर्डन, कलीम सना, निखिल दत्ता, रिशिव रागव जोशी।