Home » T20 World Cup 2024 : SA के खिलाफ USA के कप्तान एरॉन जोंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
खेल

T20 World Cup 2024 : SA के खिलाफ USA के कप्तान एरॉन जोंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

बुधवार को टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के पहले मुकाबले में ग्रुप-2 में अमेरिका का सामना दक्षिण अफ्रीका से है। यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। अमेरिका ने लीग स्टेज के दौरान पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को चौंकाया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम उलटफेर से बचना चाहेगी।

सुपर-8 राउंड की शुरुआत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अमेरिका के कप्तान एरॉन जोंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। मोनांक पटेल एक बार फिर मैच नहीं खेल रहे हैं। वह चोटिल हैं। अमेरिका ने एक एक्स्ट्रा स्पिनर खिलाया है। केंजिगे की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने भी एक अतिरिक्त स्पिनर को तरजीह दी है। ओटनील बार्टमैन की जगह केशव महाराज को मौका दिया गया है।

 दोनों टीमें इस प्रकार हैं

अमेरिका: शयन जहांगीर, स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), एरॉन जोंस (कप्तान), नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी।