Home » फरवरी महीने में टीम इंडिया का शेड्यूल
खेल

फरवरी महीने में टीम इंडिया का शेड्यूल

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क।Team India Schedule for February 2023। क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, आखिरकार नए महीने यानी फरवरी की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए कंगारू टीम भारत पहुंच चुकी है। भारतीय फैंस को इस सीरीज का काफी बेसब्री से इंतजार है।

ऐसा इसलिए क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए अहम होने वाली है। लेकिन, फरवरी महीने में भारतीय टीम का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं फरवरी में टीम इंडिया के पूरे शेड्यूल के बारे
दरअसल, भारतीय टीम (Indian Cricket team) इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है, जिसका निर्णायक मुकाबला आज यानी 1 फरवरी को आएगा। बता दें कि फरवरी महीने में भारत का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है, कई खिलाड़ियों को बिना किसी ब्रेक के क्रिकेट खेलते हुए देखा जाएगा।

9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test series) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आगाज होने जा रहा है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें जीत की पूरी कोशिश करती हुई नजर आएंगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है।

बता दें कि पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से 21 फरवरी के बीच दिल्ली में खेला जाएगा। सिर्फ भारतीय पुरुष टीम ही नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल भी बिजी रहेगा।

भारतीय पुरुष किकेट टीम का शेड्यूल (फरवरी)

1 फरवरी- टी-20 बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद

9 से 13 फरवरी- पहला टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर

17 से 21 फरवरी, दूसरा टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया दिल्ली

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल (फरवरी)

2 फरवरी- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, त्रिकोणीय सीरीज

6 फरवरी- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वॉर्म-अप मैच

 8 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश, वॉर्म-अप मैच

12 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान, टी-20 वर्ल्ड कप

15 फरवरी- भारत बनाम वेस्टइंडीज़, टी-20 वर्ल्ड कप

18 फरवरी- भारत बनाम इंग्लैंड, टी-20 वर्ल्ड कप

20 फरवरी- भारत बनाम आयरलैंड, टी-20 वर्ल्ड कप

अगर भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप क्वालीफाई कर लेती है

23 फरवरी- सेमीफाइनल पहला मैच, टी-20 वर्ल्ड कप

24 फरवरी- सेमीफाइनल मैच 2, टी-20 वर्ल्ड कप

26 फरवरी- फाइनल मैच, टी-20 वर्ल्ड कप

Search

Archives