न्यूजीलैंड की टीम को भले ही चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र महफिल लूटने में कामयाब रहे। रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रचिन न्यूजीलैंड की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में नहीं खेल सके थे।
पाकिस्तान में खेली गई ट्राई नेशन वनडे सीरीज में चोट लगने के कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि न्यूजीलैंड के दूसरे ही मैच में वापसी करते हुए रचिन ने शानदार शतक जड़ा। युवा बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ 112 रनों की पारी खेली। हालांकि भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में धाकड़ कीवी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला लेकिन सेमीफाइनल में एक बार फिर शानदार शतक जड़ दिया। इस शतक की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
रचिन रवींद्र ने जीता बड़ा अवॉर्ड- कीवी टीम को भारत के खिलाफ फाइनल मैच में रचिन से काफी उम्मीदें थी लेकिन एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने उनका बल्ला कमाल नहीं दिखा पाया। उनके बल्ले से सिर्फ 37 रन आए। हालांकि इस पारी के बावजूद रचिन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे। रचिन ने 4 मैचों में 65.75 के औसत और 106.48 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 2 शतक लगाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज रहे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए रचिन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। ICC ने एक्स पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विजेता का ऐलान किया।
रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाले चौथे सबसे युवा प्लेयर बने। उन्होंने 25 साल 112 दिन की उम्र में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने क्रिस गेल, शिखर धवन और रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया।
0 चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
- 23 साल 16 दिन – जैक कैलिस (1998)
- 23 साल 107 दिन – हसन अली (2017)
- 24 साल 93 दिन – रामनरेश सरवन (2004)
- 25 साल 112 दिन – रचिन रवींद्र (2025)
- 27 साल 36 दिन – क्रिस गेल (2006)
- 27 साल 201 दिन – शिखर धवन (2013)
- 34 साल 290 दिन – रिकी पोंटिंग (2009)