एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। हालांकि, बीसीसीआई के सचिव ने कुछ दिन पहले ही यह कह कर तहलका मचा दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इसको लेकर सुरक्षा का कारण दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान जबरदस्त तरीके से बीसीसीआई पर हमलावर था। इन सब बीच इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि कहीं ऐसा ना हो कि एशिया कप रद्द हो जाए। हालांकि, अब इसको लेकर तोड़ निकालने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से एक नया प्लान बनाया गया है। इस प्लान के मुताबिक एशिया कप पाकिस्तान में ही होगा और और भारतीय टीम के लिए किसी दूसरे देश में वेन्यू डिसाइड होंगे।
मिल रही खबर के मुताबिक के भारतीय टीम के मुकाबले किसी दूसरे देश में खेले जाएंगे। भारतीय टीम एशिया कप के लिए अपने सभी मुकाबले यूएई, ओमान, श्रीलंका या इंग्लैंड में से किसी एक देश में खेल सकेगी। यानी कि भारत के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर ही होंगे। यह पूरी जानकारी एसपीएन क्रिकइंफो की ओर से दी गई है। इतना ही नहीं, जब मुकाबलों के लिए स्थान का निर्णय होगा तो उस देश के मौसम पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। एशिया कप इस साल सितंबर में खेला जाना है। ऐसे में यूएई एक बढ़िया विकल्प है। सितंबर में आमतौर पर यूएई में मुकाबले खेले जाते रहे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
एशिया कप में इस बार कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार 6 टीमें एशिया कप में शामिल होंगी। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और एक क्वालीफायर टीम शामिल होंगी। फिलहाल सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। इन छह टीमों के बीच छह मुकाबले में खेले जाएंगे। दोनों ही ग्रुप से टॉप 2 की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। सेमीफाइनल में भी 4 टीमों के बीच round-robin फॉर्मेट के तहत कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे। बाद में टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हो सकते हैं। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में एक लीग मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा सेमीफाइनल में भी भिड़ंत हो सकती है। साथ ही साथ फाइनल में भी दोनों टीमें आमने-सामने हो सकते हैं।