Home » तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा
खेल

तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा

चेन्नई– भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार (22 मार्च) को चेन्नई में खेला जाएगा। टीम इंडिया छह साल बाद एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। पिछली बार 2017 में दोनों टीमें यहां आमने-सामने हुई थीं। भारत ने तब ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से मुकाबले में हरा दिया था। टीम इंडिया इस बार कंगारू टीम को परास्त कर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।

भारत सीरीज का पहला वनडे मुंबई में पांच विकेट से जीता था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में वापसी करते हुए 10 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। अब तीसरा मैच एक तरह से फाइनल होगा। इसके अलावा भारत घरेलू मैदान पर लगातार आठवीं सीरीज जीतने उतरेगा। उसे पिछली बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 2-3 से हार मिली थी। उसके भारत ने सात सीरीज में जीत हासिल की और एक सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोरोनावायरस के कारण पूरा नहीं हो सका था।

चेन्नई में अब तक भारत ने 13 वनडे खेले हैं
भारत एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला वनडे नौ अक्तूबर 1987 को खेला था। इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक रन से हार मिली थी। चेन्नई में अब तक भारत ने 13 वनडे खेले हैं। वह इस दौरान सात मुकाबलों में जीत हासिल करने में सफल रहा। पांच में हार मिली और एक मैच में नतीजा नहीं निकला। भारतीय टीम 2019 में जब पिछली बार यहां खेली थी तब उसे वेस्टइंडीज ने आठ विकेट से हराया था।

एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े
इस मैदान पर टॉस का काफी महत्व है। टॉस जीतने वाली टीमों में 15 मैच जीते हैं। वहीं, हारने वाली टीम को सिर्फ छह में जीत मिली है। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड एसीसी एशियन इलेवन के नाम दर्ज है, उसने 2007 में अफ्रीका इलेवन के खिलाफ सात विकेट पर 337 रन बनाए थे। वहीं, न्यूनतम स्कोर केन्या का है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 में 69 रनों पर सिमट गई थी। इस मैदान पर व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के सईद अनवर के नाम दर्ज है। अनवर ने 1997 में भारत के खिलाफ 194 रन बनाए थे।