Home » पहला टेस्ट मैच कल, आस्ट्रेलिया और भारत के खिलाड़ी होंगे आमने-सामने
खेल

पहला टेस्ट मैच कल, आस्ट्रेलिया और भारत के खिलाड़ी होंगे आमने-सामने

नागपुर। नागपुर में आस्ट्रेलिया और भारत के बीच बार्डर-गावस्कर ट्राफी का पहला टेस्ट मैच गुरुवार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के लिए यह महत्वपूर्ण होने वाला है। एक तरफ भारत पर टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर आने का दबाव रहेगा वहीं आस्ट्रेलिया भी 19 साल बाद भारत में सीरीज जीतना चाहेगा। जामथा स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
बता दें इससे पहले 28 नवंबर 1948 को दोनों टीमों के बीच पहली बार टेस्ट मैच खेला गया। तब से लेकर अब तक आस्ट्रेलिया और भारत के बीच कुल 102 टेस्ट मैच हुए। आस्ट्रेलिया ने 43, जबकि भारत ने 30 मैच जीते। ओवरआल आस्ट्रेलिया का रिकार्ड बेहतर है, लेकिन अपने घर में भारतीय ने आस्ट्रेलिया को पूरी तरह डामिनेट किया है।
भारतीय टीम की ताकत स्पिन है, टीम का स्पिन अटैक रविचंद्रन अश्विन संभालेंगे। उनके साथ रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से एक होंगे। टीम के पास स्पिन में विकल्प की कमी नहीं है, वहीं पेस बाॅलिंग में टीम के पास 4 खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम के पास मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट हैं। जिनमें से किन्हीं 2 को ही पहले टेस्ट में मौका मिलने की संभावना है। पिछले प्रदर्शन पर नजर डालें तो शमी और सिराज ही पहले टेस्ट में खेलते नजर आएंगे।
0 चुनौतियों से भरा भारत दौरा
आस्ट्रेलिया के लिए भारतीय परिस्थितियों में खेलना चुनौतीपूर्ण रहा है। यहां के स्पिन ट्रैक में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया देशों को खेलने में परेशानी होती है। आखिरी बार आस्ट्रेलियाई टीम ने 2004 में भारत में 2-1 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया। इसके बाद से आस्ट्रेलियाई टीम के लिए यहां टेस्ट सीरीज जीतना एक सपना ही रहा।
बल्लेबाजी में डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और मैट रैनशाॅ के अलावा टीम में सभी बल्लेबाज पहली बार भारत में बल्लेबाजी करेंगे। टीम के स्टार बैटर मार्नस लाबुशेन के लिए भारत में बल्लेबाजी करना एक बड़ा चैलेंज होगा। स्टीव स्मिथ ने भारत में 60 की औसत से 660 रन बनाए हैं। 6 मैचों में उन्होंने 3 शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है। वे भारतीय टीम के लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं। वहीं इस बार टर्निंग ट्रैक यानी ऐसी पिच जहां पहले दिन से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है की उम्मीद की जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट जामथा स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां 2008 से टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है। अब तक हुए 6 टेस्ट में पहले बैटिंग करने वाली टीम को 3 बार जीत मिली वहीं 2 बार पहले बाॅलिंग करने वाली टीम को जीत मिली। वहीं, एक टेस्ट मैच ड्राॅ रहा।
0 संभावित प्लेइंग इलेवन…
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल अथवा सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव अथवा अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
आस्ट्रेलिया – पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, नाथन लायन, मिचेल स्वेप्सन और स्काट बोलैंड।

Search

Archives