तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने अचानक भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने इसकी जानकारी सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने इस पोस्ट में क्रिकेट की यात्रा के दौरान होने वाले उतार-चढ़ाव का जिक्र किया। इसके अलावा अपने कोच और साथी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद दिया।
नई भूमिका पर भी की बात- इस पोस्ट में अंकित ने अपनी नई भूमिका पर भी बात की। उन्होंने बताया कि वह क्रिकेट की दुनिया और उसके व्यवसायिक पक्ष में नए अवसर तलाशेंगे। उन्होंने लिखा- मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि मैं क्रिकेट की दुनिया और इसके व्यावसायिक पक्ष में नए अवसर तलाशूंगा, जहां मैं उस खेल में भी भाग लेना जारी रखूंगा जो मुझे पसंद है और एक नए और अलग माहौल में खुद को चुनौती दूंगा। मेरा मानना है कि एक क्रिकेटर के रूप में यह मेरी यात्रा का अगला कदम है और मैं अपने जीवन में इस नए अध्याय का इंतजार कर रहा हूं।